
कुलदीप तिवारी का प्रशासन से तीखा सवाल
दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ।लखनऊ के निशातगंज क्षेत्र में गोमती नदी किनारे स्थित कथित ‘शाही ईदगाह मस्जिद’ द्वारा कई बीघे सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे के खिलाफ हिन्द साम्राज्य पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप तिवारी ने 03 मार्च 2025 को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की थी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने 01 अप्रैल 2025 को इस शिकायत को IGRS पोर्टल पर दर्ज कराते हुए विशेष सचिव सतेन्द्र कुमार के माध्यम से मामले को जिलाधिकारी लखनऊ को अग्रेषित किया। डीएम ने जांच के लिए इसे लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को भेजा।
16 अप्रैल 2025 को एलडीए द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 27(1) और 28(1) के तहत इस अवैध निर्माण पर कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है। परंतु अब तक कोई प्रत्यक्ष कार्रवाई नहीं की गई है।
श्री तिवारी ने मीडिया से तीखे शब्दों में कहा, “यदि हिंदुओं के हितों से खिलवाड़ हुआ, तो हिन्द साम्राज्य पार्टी चुप नहीं बैठेगी।” उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा, “यह योगी आदित्यनाथ की सरकार है—अगर इस शासनकाल में भी लीपापोती की कोशिश की गई, तो वह सहन नहीं की जाएगी।”
उन्होंने साफ कहा कि अगर अवैध कब्जा शीघ्र नहीं हटाया गया, तो हिन्द साम्राज्य पार्टी स्थल पर जाकर जोरदार आंदोलन करेगी।