
अंतरिक्ष मिशन से लौटने के बाद पहली बार लखनऊ आएंगे


भाजपा लखनऊ महानगर ने बनाई विशेष स्वागत योजना, मिशन जानकारी संग
लखनऊ। अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद पहली बार अपने गृह—लखनऊ में वापसी कर रहे हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा अभिनेत्रीकरण एवं अभिनंदन की विशेष तैयारी की जा रही है। भाजपा कार्यालय में श्री आनन्द द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष, की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें महापौर सुषमा खर्कवाल सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
स्वागत की रूपरेखा
25 अगस्त को शुभांशु शुक्ला के लखनऊ आगमन पर लाखों नगरवासी, जनप्रतिनिधि, एवं कार्यकर्ता जगह-जगह “पुष्प वर्षा” कर उनका भव्य स्वागत करेंगे। भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट T3, लक्ष्मण मूर्ति चौराहा, रमाबाई पुलिस चौकी, सुल्तानपुर मोड़ जनता ढाबा, डीपीएस स्कूल (लूलू मॉल के सामने), जी-20 मोड, तथा जनेश्वर मिश्रा पुल—ये सात प्रमुख स्थान विशेष तैयारियों के साथ चुने गए हैं, जहाँ तिरंगे के साथ कार्यकर्ता स्वागत में शामिल होंगे।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा, “शुभांशु शुक्ला ने पूरे देश और विशेषकर लखनऊ का नाम अंतरिक्ष में गूंजाया है। उनके आगमन पर शहर का प्रत्येक कोना उनकी उपलब्धि का अभिवादन करेगा।”
उपलब्धियाँ और योगदान:
ISS पर लगभग 14–18 दिनों तक प्रवास किया; यह अवधि मिशन को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अधिक फलदायी बनाती है ।
लगभग 60 प्रयोग किए, जिनमें कम से कम 7 प्रयोग ISRO या भारतीय शिक्षण संस्थानों द्वारा डिज़ाइन किए गए थे। ये प्रयोग जीवन विज्ञान, माइक्रोग्रेविटी, कृषि आदि विविध क्षेत्रों में किए गए थे ।
वास्तविक अनुभव प्राप्ति: ISRO ने मिशन को एक मूल्यवान सीख बताया, जिससे भविष्य में गगनयान मानव मिशन की तैयारियों में मदद मिलेगी। ISRO ने मिशन के लिए लगभग ₹600 करोड़ का व्यय बताया ।
ऐतिहासिक महत्व: शुभांशु शुक्ला वह पहले भारतीय बने जिन्होंने ISS पर जाकर काम किया, तथा वह Rakesh Sharma (1984) के बाद अंतरिक्ष गए दूसरे भारतीय नागरिक हैं ।
राष्ट्राध्यक्ष और प्रधानमंत्री से मुलाकात: मिशन के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिशन पैच एवं भारतीय तिरंगा उपहार में दिए, साथ ही पृथ्वी की तस्वीरें भी साझा कीं, जो इस उपलब्धि का प्रतीक बनीं ।