खाकी की शर्मनाक घटना! इंस्पेक्टर और दरोगा ने सराफा व्यापारी से की लूटपाट

इंस्पेक्टर के घर से 50 किलो चांदी की हुई बरामदगी

लूट का खुलासा, दो पुलिसकर्मी समेत छह गिरफ्तार

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। जब वहीं लोग, जो आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाते हैं, अगर वहीं रक्षक से भक्षक बनकर, अपराधियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देने लगें, तो जनता कैसे महसूस करेगी कि वह सुरक्षित है। ऐसा ही एक मामला औरैया का है, जहां एक इंस्पेक्टर और एक दरोगा ने अपराधियों के साथ मिलकर लूट की वारदात की।

इस लूटकांड के बाद पीड़ित व्यापारी ने वारदात की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने जांच आरंभ की और सीसीटीवी कैमरे जांचे। उनकी मदद से पुलिस आरोपियों के पते तक पहुंची। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भोगनीपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर अजय पाल कठेरिया के आवास से 50 किलोग्राम चांदी जब्त की और इंस्पेक्टर, दरोगा सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया।

विस्तृत बात यह है कि 6 जून को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक सराफा व्यापारी से लूट हुई। उसके चालक को बंधक बनाकर, बदमाशों ने गाड़ी में मौजूद 50 किलोग्राम की चांदी लूट ली और फिर फरार हो गए। यहां अचरज वाली बात यह है कि वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि व्यापारी की दुकान में काम करने वाला पूर्व कर्मचारी ही था। और इस लूटकांड में उसी कर्मचारी का साथ देने के लिये इंस्पेक्टर और दरोगा भी मौजूद थे।

व्यापारी द्वारा कर्मचारी को दुकान से निकाले जाने को लेकर था नाराज, तभी से इस लूटकांड की घटना को दिया अंजाम

वास्तविकता में, व्यापारी की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी को दुकान से निकाल दिया गया था, जिससे वह नाराज था। उसके कारण उसने इस वारदात को आयोजित करने की योजना बनाई। इस योजना में, उसके साथी अपराधियों के अलावा इंस्पेक्टर और दरोगा भी शामिल हो गए। सभी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सराफा व्यापारी की कार को रोका और व्यापारी के चालक को बंधक बनाकर गाड़ी में रखी 50 किलोग्राम चांदी लूट ली और फिर फरार हो गए। वर्तमान में, कानपुर जोन के आईजी ने इंस्पेक्टर, दरोगा और हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

आखिर यह है पूरा मामला….

तो पूरी बात यह है कि बांदा में निवास करने वाले सराफा व्यापारी मनीष सोनी, जिन्हें सागर के नाम से भी जाना जाता है, ने बताया कि 6 जून को वह अपनी क्रेटा कार संग अपने मामा के घर औरैया जा रहे थे। उनके साथ मामा के बेटे रवि सोनी, भाभी सोनाली सोनी, और उनकी बेटी अशी भी थीं। वे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से यात्रा कर रहे थे। उनकी कार को जगन्नाथ पाल नामक ड्राइवर चला रहा था। औरैया जिले में पहुंचते ही, 2:30 से 2:45 बजे के बीच, एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी के पास खड़े चार व्यक्ति ने हाथ दिखाकर उनकी कार को रोक लिया। इन लोगों में से दो व्यक्ति सादे कपड़े पहने थे, जबकि एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहने था और पिस्तल ले रखी थी। एक सिपाही बन्दूकधारी वर्दी में था। कांस्टेबल एक कार्बाइन ले रखे थे। इसके बाद गाड़ी से सबको नीचे उतारा, फिर उन्होंने अपने बैग को गाड़ी में रख लिया और ड्राइवर से पूछताछ शुरू की और उसकी आईडी मांगी। इसके बाद उन लोगों ने गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी में दो बैग रखे थे, जिनमें चांदी के 30 टुकड़े थे। उन्होंने दोनों बैग उठाकर अपनी गाड़ी में रख लिए और ड्राइवर को साथ ले गए। कुछ दूर आगे बसंत पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया। कुछ समय रुकने के बाद ड्राइवर को उतार दिया और गाड़ी औरैया की तरफ चली गई। ड्राइवर को सभी लोगों के मोबाइल वापस कर दिए। इसके बाद व्यापारी गाड़ी लेकर अपने मामा के घर औरैया पहुंचा। इसके बाद औरैया कोतवाली में लूट की एफआईआर दर्ज कराई।

इस पूरे लूटकांड मामले में एसपी चारू निगम ने खुलासा किया कि संजय चिकवा उर्फ संजय टोपी करीब आठ महीने पहले मनीष सोनी की ज्वैलर्स की दुकान में काम करता था। ये पहले से ही मनीष की दुकान पर गलत नजर रखता था। इसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी होने पर मनीष सोनी ने उसे निकाल दिया था, इसलिए वह बेरोजगार हो गया था। संजय को मनीष सोनी की सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी थी। इसने अपने दोस्त रफत के साथ मिलकर मनीष सोनी का माल रास्ते में लूटने की योजना बनाई। इसके बाद अपने दोस्त जमालुद्दीन पठान उर्फ जमील शेख को पूरी बात बताई।

आरोपियों की पहचान पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से हुई

गिरफ्तार अभियुक्त:-

  1. अजय पाल सिंह कठेरिया पुत्र रामेश्वर दयाल कठेरिया निवासी नौगवा थाना पटियाली जनपद कासगंज. हाल नियुक्त- प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात
  2. चिन्तन कौशिक पुत्र देव शंकर शर्मा निवासी इन्द्र कुटीर 219/12 छोटन दरबार के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर वर्तमान नियुक्ति थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात
  3. जमालुद्दीन पठान उर्फ जमील शेख पुत्र पारीदुद्दीन निवासी कम्हरिया थाना मौदाहा जनपद हमीरपुर
  4. संजय चिकवा उर्फ संजय टोपी पुत्र शिव मंगल निवासी ग्राम साईचर थाना कोतवाली बांदा जनपद बांदा
  5. फल खान पुत्र नवाब खान निवासी मुठनी थाना विचार जनपद हमीरपुर
  6. राकेश पुत्र रामेश्वर दीक्षित निवासी सायर थाना विचार जनपद हमीरपुर
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *