गौमतीनगर एक्सटेंशन में सड़क बनी जानलेवा, स्कूल वैन पलटी — नागरिकों में आक्रोश, धरना प्रदर्शन की चेतावनी

Ishanika Estates से Amity University तक सड़क की हालत बेहद खराब, पार्षद पर उपेक्षा का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप — “डबल इंजन की सरकार में अगर राजधानी की ये हालत है, तो हम किससे उम्मीद करें?”

दैनिक इंडिया न्यूज ब्यूरो,राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थित रोड नंबर 1 (Dev Residency से Amity University गेट नंबर 4 तक, Ishanika Estates होते हुए) की सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि यह किसी भी वक्त किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। ताज़ा घटना में सोमवार को एक स्कूल वैन कीचड़ और फिसलन के कारण पलट गई। गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई, परंतु यह घटना भविष्य की किसी बड़ी दुर्घटना का स्पष्ट संकेत दे गई है।

स्थानीय निवासी बेहद आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि रोड पर कीचड़, गड्ढे और फिसलन की वजह से पैदल चलना तक मुश्किल हो चुका है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग गुजरते हैं, और उनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है।

पार्षद पर गंभीर आरोप
लोगों का कहना है कि इलाके की पार्षद समाजवादी पार्टी से हैं और वे लगातार नागरिकों की समस्याओं की अनदेखी कर रही हैं। कॉलोनीवासियों का आरोप है कि कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक न कोई निरीक्षण हुआ और न ही कोई सुधार कार्य शुरू हुआ। अब लोगों का विश्वास उठ चुका है।

एक निवासी ने तीखा सवाल उठाया

“हमने वोट देकर गलती कर दी। अगर राजधानी में ही सड़कें इतनी बदहाल हैं तो छोटे शहरों का क्या हाल होगा?”

प्रशासन से मांग — शीघ्र संज्ञान लेकर सड़क निर्माण हो
नागरिकों ने नगर निगम से अपील की है कि वे तत्काल संज्ञान लें और रोड नंबर 1 का समुचित मरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

प्रभाव और चिंता
यह मार्ग न केवल Dev Residency और Ishanika Estates के सैकड़ों परिवारों को जोड़ता है, बल्कि Amity University जैसे महत्वपूर्ण संस्थान तक पहुंचने का प्रमुख रास्ता भी है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो कोई भी हादसा नगर निगम और पार्षद की जिम्मेदारी बनेगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *