
अंडर-17 में जयपुर की धमाकेदार जीत, अंडर-14 में चंडीगढ़ का दबदबा
सह-आयुक्त विजय कुमार ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
दैनिक इंडिया न्यूज़ जयपुर।पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में चल रही 54वीं राष्ट्रीय खेलकूद हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैदान पर रोमांच अपने चरम पर रहा। दर्शकों ने जहाँ गोलों की बरसात देखी, वहीं जयपुर और चंडीगढ़ की टीमों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया।
सबसे बड़ा मुकाबला अंडर-17 वर्ग में लखनऊ बनाम जयपुर के बीच खेला गया। मैच की शुरुआत लखनऊ के नाम रही। 11वें मिनट में लगातार दो गोल दागकर केशव और अमनदीप ने स्टेडियम में उत्साह की लहर दौड़ा दी। हाफ टाइम तक स्कोर 2-1 से लखनऊ के पक्ष में रहा। लेकिन दूसरे हाफ में जयपुर ने पलटवार का तूफान खड़ा कर दिया।
जयपुर के हिमांशु गुर्जर ने अपनी चमकदार हॉकी से लगातार दो गोल ठोके, वहीं रोहित कुमार और मोहित सिंह ने एक-एक गोल दागते हुए लखनऊ की सारी उम्मीदें तोड़ दीं। नतीजा रहा 5-2 से जयपुर की धमाकेदार जीत। लखनऊ के समर्थक जहाँ निराश दिखे, वहीं जयपुर के खिलाड़ी और दर्शक जश्न में डूब गए।
इसी वर्ग के अन्य मुकाबलों में दिल्ली ने बेंगलुरू को 4-0 से मात दी, जबकि चेन्नई ने पटना को 4-3 से हराया। गुरुग्राम और मुंबई के बीच भिड़ंत 2-2 की बराबरी पर छूटी।
अंडर-14 वर्ग में चंडीगढ़ की टीम ने तूफानी खेल दिखाते हुए बेंगलुरू को 8-0 से रौंद डाला। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा। इसके अलावा चंडीगढ़ ने वाराणसी को 2-0 से हराकर अपने विजय अभियान को जारी रखा। मुंबई ने दिल्ली को 3-0 से मात देकर जीत दर्ज की।
खिलाड़ियों के जज़्बे को सराहने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग के सह-आयुक्त विजय कुमार मो. शाहिद स्टेडियम पहुंचे और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।
मैच परिणाम
अंडर-14 (मो. शाहिद स्टेडियम, गोमती नगर)
- मुंबई ने दिल्ली को हराया – 3-0
- चंडीगढ़ ने बेंगलुरू को हराया – 8-0
- चंडीगढ़ ने वाराणसी को हराया – 2-0
अंडर-17 (गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम)
- चेन्नई ने पटना को हराया – 4-3
- दिल्ली ने बेंगलुरू को हराया – 4-0
- गुरुग्राम और मुंबई – 2-2 (ड्रा)
- जयपुर ने लखनऊ को हराया – 5-2