
वाहनों की फिटनेस जांच और परिवहन सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश।जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय वाहनों की फिटनेस जांच, सुरक्षा मानकों और परिवहन व्यवस्था को लेकर व्यापक समीक्षा की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के वाहनों की नियमित फिटनेस जांच कराई जाती है। मानक के अनुरूप न पाए जाने वाले वाहनों पर प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जाती है।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कहा कि विद्यालयों में प्रयुक्त होने वाले वाहनों की लापरवाही से यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे विद्यालय प्रबंधन और चालक की होगी। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिया कि वे अपने वाहनों की नियमित फिटनेस जांच कराते रहें और शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक विद्यालय में परिवहन सुरक्षा समिति का गठन किया जाए और जहां गठन नहीं हुआ है वहां तत्काल कार्रवाई की जाए। वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया जाए तथा वाहन चालक के पास सभी वैध दस्तावेज उपलब्ध रहें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि नशे की हालत में वाहन चलाने वालों या ड्राइविंग के दौरान मोबाइल-ईयरफोन का प्रयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधकों को निर्देश दिया कि मानक के विपरीत ऑटो और ई-रिक्शा से बच्चों को विद्यालय भेजने से अभिभावकों को रोकें और बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। साथ ही नाबालिग बच्चों द्वारा बाइक या स्कूटी चलाकर विद्यालय आने की प्रवृत्ति पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके वाहन जप्त किए जाएंगे। उन्होंने यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।
बैठक में विद्यालय मार्गों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाने और सुगम यातायात हेतु समुचित मार्ग निर्धारित करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विद्यालय प्रबंधक अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें और शासन-स्तर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का कठोरता से पालन सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलामारन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह एवं मंत्री एके शर्मा के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।