जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक संपन्न

356 मऊ विधानसभा निर्वाचक क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तिथियां जारी

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में 356 मऊ विधानसभा उप-निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर) एवं मतदेय स्थलों के संभाजन के संबंध में जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करेंगे कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा फार्म-6, 7 एवं 8 सही ढंग से भरवाए जाएं, ताकि बाद में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। इसके साथ ही, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम मतदाता सूची से हटवाने में बीएलओ को सहयोग प्रदान किया जाए।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि 356 मऊ सीट रिक्त होने के कारण सभी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एकीकृत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन एवं दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 02 सितंबर 2025 से 17 सितंबर 2025 तक रहेगी। दावे-आपत्तियों का निस्तारण 25 सितंबर 2025 तक तथा निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में कुल मतदेय स्थल 1772 हैं और बीएलओ की संख्या भी उतनी ही है, जबकि सुपरवाइजरों की संख्या 179 है। जनपद में कुल मतदाता 17,28,223 हैं, जिनमें पुरुष 9,11,630, महिला 8,16,538 और थर्ड जेंडर 55 मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 11,329 है (पुरुष 7009 एवं महिला 4320)। इसके अतिरिक्त सर्विस मतदाताओं की संख्या 4600 है, जिनमें पुरुष 4465 एवं महिला 135 हैं।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 356 मऊ में वर्तमान मतदेय स्थलों की संख्या 493 है। 1200 मतदाताओं के आधार पर संभाजन किए जाने की स्थिति में प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या 508 होगी। इसमें 67 मतदेय स्थलों का समायोजन किया गया है, जबकि 15 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं।

उप जिलाधिकारी सदर अवधेश चौहान ने बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मतदेय स्थलों के संभाजन की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं, ताकि समय से बीएलओ को सूची प्रदान की जा सके।

बैठक में संतोष गौतम (बहुजन समाज पार्टी), वीरेंद्र कुमार (सीपीआई), सचिंद्र सिंह (भारतीय जनता पार्टी), रामकरण यादव (कांग्रेस पार्टी), अवधेश मौर्य (आम आदमी पार्टी), रामधनी चौहान (समाजवादी पार्टी), भागवत दिन (वरिष्ठ लिपिक), अरविंद राय (वरिष्ठ लिपिक, निर्वाचन) सहित संबंधित अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *