
दैनिक इंडिया न्यूज़
गाजीपुर सैदपुर खानपुर पुलिस व स्वाट टीम ने बुधवार को उचौरी दोहरे हत्याकांड का आरोपी 50 हजार का इनामियां पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके कब्जे से एक पिस्टल, दो खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि डबल मर्डर में शामिल आरोपी शाहिल उर्फ बिल्लू का हाथ-पैर बंधा उचौरी में पड़ा हुआ है। इस सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गयी। पुलिस उसे पकड़कर उपचार के लिए सीएचसी खानपुर ले गयी। इसके बाद पुलिस उससे पूछताछ करने लगी। उसने पुलिस को बताया कि पिस्टल सैदपुर में छिपाकर रखा है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की बरामदगी के लिए आरोपी की निशानदेही पर मौके पर ले जाया गया। आरोपी पिस्टल बरामद करवाने के दौरान ही पुलिस टीम पर फायर करने लगा। अपने को बचाने में पुलिस ने भी फायरिंग किया। गोली उसके पैर में लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने बताया कि इससे पहले दो हत्यारोपियों को मुठभेड में गिरफ्तार किया जा चुका। इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।