

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ।देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना और संवैधानिक मूल्यों से ओत-प्रोत भव्य आयोजन संपन्न हुए।

इन आयोजनों में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह (संपर्क प्रमुख, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र, संस्कृतभारती) की गरिमामयी उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी 2026 को वारियर्स डिफेंस कॉलेज, मोहनलालगंज द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने अध्यक्षता की।

इस अवसर पर राष्ट्रीय रक्षा संस्थान, पुणे के पूर्व प्रधानाचार्य ओ.पी. शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन गुलाब सिंह द्वारा आमंत्रित अतिथियों के स्वागत से हुआ।

उन्होंने पुष्पगुच्छ, स्मृति-चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि ऐसे विशिष्ट व्यक्तित्व संस्थान के प्रबंधन, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का अक्षय स्रोत हैं।

सांस्कृतिक संध्या के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा नाट्य रूपांतरण ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। प्रस्तुतियों में राष्ट्रप्रेम, बलिदान, अनुशासन और कर्तव्यबोध की भावनाएँ इतनी सजीव रूप में अभिव्यक्त हुईं कि सभागार तालियों की गूंज से निरंतर प्रतिध्वनित होता रहा।

26 जनवरी को प्रातः 7 बजे वारियर्स डिफेंस कॉलेज परिसर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा अनुशासित एवं भव्य मार्चपास्ट निकाला गया, जिसमें राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि ओ.पी. शुक्ल तथा संस्थान के चेयरमैन गुलाब सिंह को ससम्मान सलामी प्रदान की गई। मार्चपास्ट के उपरांत ध्वजारोहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें तिरंगे के आरोहण के साथ राष्ट्रगान की गूंज ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। इसके पश्चात पूर्व दिवस आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य अतिथि ओ.पी. शुक्ल (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, एनडीए) के कर-कमलों द्वारा किया गया।


इसी क्रम में महानगर विस्तार जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में भी राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह (सचिव, महानगर विस्तार जनकल्याण समिति) ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस कार्यक्रम में वारियर्स डिफेंस कॉलेज के चेयरमैन गुलाब सिंह एवं महानगर विस्तार जनकल्याण समिति के अध्यक्ष जे.एल. भार्गव की उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न हुआ। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने समारोह को सामाजिक व्यापकता प्रदान की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए भारतीय संविधान की गरिमा, उसकी मूल भावना तथा नागरिक कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भूमिका को रेखांकित करते हुए सामाजिक समरसता, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा को सुदृढ़ करने का आह्वान किया गया।
