सैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, 26 अक्टूबर 2024
राष्ट्रीय सनातन महासंघ और RWA महानगर एक्सटेंशन ने पर्यावरण जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए लखनऊ नगर निगम के “RRR केंद्र” और “मेरा स्वच्छ शहर लखनऊ” अभियानों के साथ सहयोग किया है। इस विशेष अभियान का आयोजन 27 अक्टूबर, रविवार को सुबह 9 बजे से 11 बजे तक गोल मार्केट पार्किंग के सामने स्थित रिट्ज होटल के निकट होगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लखनऊ के नागरिकों की सहभागिता का स्वागत किया जाएगा।
दान से सजाएंगे मुस्कान: जरूरतमंदों के लिए त्योहारी पहल
कार्यक्रम में RWA प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, और शैक्षिक संस्थानों समेत आम जनता को पुराने खिलौने, किताबें, बर्तन, कपड़े, बैग और जूते दान करने का आह्वान किया गया है। राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व RWA के सचिव जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस नेक पहल के लिए सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि यह दान जरूरतमंदों के लिए त्यौहार की मुस्कान बन सकेगा और समाज में सहायता की भावना को बढ़ावा देगा।
पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सहयोग की अनूठी मिसाल
जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सभी से इस अभियान में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण और समाजसेवा की दिशा में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी बल्कि जरूरतमंदों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इस अभियान में शामिल हों और जागरूकता साझा करें।