
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ। नवरात्र एवं दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मधुबन पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह और थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने कस्बा मधुबन, दरगाह, दुबारी, सिपाह समेत प्रमुख बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अमन-चैन में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि त्यौहार के दौरान जनता भयमुक्त रहकर उत्सव मनाए। यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि “पूरा प्रशासन जनता के साथ है, सुरक्षा और शांति में किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी।”
त्यौहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की निगरानी बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में और मजबूत की जा रही है। फ्लैग मार्च ने स्थानीय लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और त्योहार के लिए सकारात्मक माहौल तैयार किया।