प्रवीण गर्ग बने इंडिया टीम डेलिगेशन चीफ, बाली में होगा 8वीं वर्ल्ड वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन

दैनिक इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।8वीं वर्ल्ड वोवीनाम मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 1 से 8 नवंबर तक बाली (इंडोनेशिया) में होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भारत की 12 सदस्यीय टीम वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और डेलिगेशन चीफ प्रवीण गर्ग के नेतृत्व में शुक्रवार को बाली के लिए रवाना होगी।

भारतीय टीम में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी शामिल हैं—महाराष्ट्र से प्रगति कालिदास शिंदे (66 किग्रा वर्ग), असम से पप्पू अहमद (54 किग्रा), राजू गोगोई (60 किग्रा) और पप्पू भराली (92 किग्रा), मध्य प्रदेश से साहिल बोरीवली (68 किग्रा) तथा छत्तीसगढ़ से गोपाल यादव (72 किग्रा वर्ग) प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

फेडरेशन के फाउंडर चेयरमैन डॉ. विष्णु सहाय, अध्यक्ष प्रवीण गर्ग और महासचिव शंकर महाबले प्रतियोगिता के दौरान आयोजित वर्ल्ड वोवीनाम फेडरेशन की वार्षिक आमसभा में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे।

यह अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप अत्यंत प्रतिस्पर्धी होगी, जिसमें 45 देशों के लगभग 400 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीनियर कैटेगरी में फाइट और विभिन्न डेमो प्रदर्शन विधाओं में मेडल के लिए जोर आजमाइश करेंगे।

टीम के टेक्निकल डायरेक्टर मणिपुर के देवेन मोएरंगथम रेफरी की भूमिका निभाएंगे, जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (असम) शंकर महाबले टीम के हेड डेलीगेट और कोच के रूप में रहेंगे। प्रियंका अग्रवाल (लखनऊ, उत्तर प्रदेश) टीम मैनेजर की जिम्मेदारी संभालेंगी।

वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने कहा,

“भारतीय खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने को तैयार हैं। हमारा लक्ष्य न केवल मेडल जीतना है, बल्कि भारत की मार्शल आर्ट प्रतिभा को विश्व पटल पर पहचान दिलाना भी है।”

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *