
चौक मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आदिगुरु शंकराचार्य भवन का लोकार्पण, रक्षा मंत्री ने कहा – मां काली ने मुझे अपनाया, उनके आशीर्वाद से ही सेवा कार्य कर पा रहा हूं

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ, चौक।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बड़ी काली माता की कृपा से लखनऊ ही नहीं, पूरा भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। चौक स्थित प्राचीन मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा, “यह मंदिर दो हजार वर्ष से अधिक पुराना है। मां काली की शक्ति के बिना भारत की रक्षा और उन्नति की कल्पना भी नहीं की जा सकती।”
उन्होंने कहा कि जुलाई का महीना भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण है। “26 वर्ष पहले इन्हीं दिनों पाकिस्तान ने भारत की भूमि पर कब्जा करने का दुस्साहस किया था। तब लखनऊ के ही सांसद और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संकल्प लिया कि भारत की एक-एक इंच भूमि वापस ली जाएगी। उसी युद्ध में गोरखा रेजिमेंट के वीर मनोज पांडेय ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस रेजिमेंट की मूल शक्ति मां काली ही हैं। मुझे भी मां काली ने अपनाया है और उन्हीं के आशीर्वाद से मैं लखनऊ में सेवा कर पा रहा हूं।”
शंकराचार्य भवन का लोकार्पण

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित 186.72 लाख रुपये की लागत से बने आदिगुरु शंकराचार्य भवन का लोकार्पण रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और महंत विवेकानंद गिरि ने किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने कहा, “आदि गुरु शंकराचार्य ने इस मंदिर की स्थापना की थी। यह स्थान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्र की सांस्कृतिक चेतना का केंद्र भी है। सरकार समाज के साथ मिलकर ऐसे तीर्थ स्थलों के विकास के लिए कटिबद्ध है।”

राष्ट्रीय सनातन महासंघ का अभिनंदन
इस पुनीत अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। अयोध्या में संस्कृत भारती का वर्ग संचालन कार्य होने के कारण वे स्वयं उपस्थित नहीं हो पाए, परंतु उन्होंने अयोध्या से ही मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,
“हमें गर्व है कि लखनऊ का सांसद एक सच्चा राष्ट्रवादी और सनातनी नेता है। राजनाथ सिंह का यह कार्य प्रेरक है। उन्होंने मां काली के मंदिर में आदिगुरु शंकराचार्य भवन का लोकार्पण कर यह सिद्ध किया कि राष्ट्र की रक्षा केवल शस्त्रों से नहीं, संस्कृति और धर्म की शक्ति से भी होती है। राष्ट्रीय सनातन महासंघ की ओर से मैं उन्हें कोटिशः धन्यवाद देता हूं।”
समाज के लिए उपयोगी भवन – डिप्टी सीएम
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि प्रदेश में ऐसे महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण हो रहा है, जो समाज के लिए उपयोगी और प्रेरक सिद्ध होंगे।”
कार्यक्रम में विधायक डॉ. नीरज बोरा, महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पार्षद अनुराग मिश्रा, मनीष रस्तोगी, मठ बड़ी काली जी मंदिर संरक्षक स्वामी आत्मानंद गिरि, स्वामी अच्युतानंद, महंत विवेकानंद गिरि, अभय उपाध्याय, प्रबंधक देवराज सिंह, ट्रस्टी सदस्य धीरेंद्र अवस्थी, दीप प्रकाश सिंह, विकास तिवारी, पुजारी शिवम पांडेय, रामेंद्र अवस्थी, तुषार वर्मा, राहुल सारस्वत, उमेश पाटिल, हिमांशु गर्ग, ऋषि कपूर सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।