
परिवार की सुख शांति व दीर्घायु होने की की कामना
दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ ।लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर मंगलवार की सुबह जनपद के सभी घाटों पर लाखों की संख्या में ब्रती महिलाओं ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर परिवार की सुख शांति की कामना किया । ब्रती महिलाओं ने छठ माता की आराधना के साथ मंगल गीत भी गाए । सुबह होते ही जलते हुए दीप और कलश के साथ छठ घाटों की ओर चल पड़ी । छठ घाटों पर बनाए गए बेदी का पूजन व दीप जलाकर भगवान भास्कर के उग्रह होने की प्रतीक्षा में बैठी रहीं
भगवान भास्कर के उग्रह होते ही हाथों में फल को लेकर जल में खड़ी हो गई । पूजा अर्चन के साथ ही ब्रती महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग की रक्षा की कामना किया । इस दौरान नगर पंचायत मधुबन सहित ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली । क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय सिंह, थाना प्रभारी राजीव सिंह अपने पूरे दल बल के साथ नगर पंचायत मधुबन के सभी छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे ।
