हम अपना कर्तव्य निभाएंगे,सबसे मतदान कराएंगे:जेपी सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।महानगर, लखनऊ, उ. प्र. 19 मई, 2024, राष्ट्रीय सनातन महासंघ के सौजन्य से मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ के निवास महानगर विस्तार मे गणमान्य सनातन अनुयाइयों की गरिमामय उपस्थित मे सम्पन्न हुई। यह विशिष्ट संगोष्ठी आगामी लोकसभा व विधान सभा चुनावों में लखनऊ क्षेत्र के मतदाताओं को 100 प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित व जागरूक करने के संकल्प से संपन्न हुई।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ अध्यक्ष जेपी सिंह के आवास पर आयोजित इस संगोष्ठी में शहर के सैकड़ो संभ्रांत सुधीजनों भागीदार बने।
अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हमसब मतदान ” जैसे जय घोष के साथ वक्ताओं ने उपस्थित लोगों द्वारा प्रजातंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर शहर वासियों को भागीदारी निभाने हेतु प्रोत्साहित करने का आवाहन किया गया ।
मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने अपने प्रखर विचार रखे। उन्होंने कहा किसी भी लोकतंत्रिक देश की मजबूती में देश की जनता व वोटर का महत्व पूर्ण योगदान होता है। इसलिए मतदान के लिए लोगों को निकाल कर बूथ तक पहुँचाना भी राष्ट्र निर्माण का ही कार्य है।
राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का आवाहन किया उंन्होने महिला शस्त्रीकरण व समाज,राष्ट्र निर्माण मे नारी शक्ति की महत्ता एवं योगदान पर प्रकाश डालते हुए लखनऊ के चतुर्दिश विकास को सुनिश्चित रखने के लिए वर्तमान सासंद राजनाथ सिंह व ओमप्रकाश श्रीवास्तव पूर्व विधान सभा प्रत्याशी को पांच लाख से ज्यादा मतों से विजयी बनाने का आवाह्न किया।
*इसी प्रकार की विभिन्न संगोष्ठियों में प्रभु श्री अपरिमेय श्याम दास इस्कॉन मंदिर, श्री श्री महराज दिव्यागिरी जी मनकामेश्वर मंदिर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, वरिष्ठ शिक्षाविद जया लक्ष्मी शर्मा ने लखनऊ के वर्तमान सांस्कृतिक,सनातन परिदृश्य मे राजनाथ सिंह रक्षामंत्री की प्रासंगिकता व उनके कराए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण मे भारतीय जनता पार्टी के समर्थन मे मतदान की अपील की तथा पूर्व विधान सभा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने हेतू समस्त उपस्थित जनशक्ति ने 100 प्रतिशत मतदान के संकल्प लेते हुए समाज को प्रोत्साहित किए जाने के लिए सहभागी होने का निर्णय लिया।
जेपी सिंह ने संगोष्ठी में पधारने और अपने बहुमूल्य विचारों के लिए सभी सुधीजनों का आभार व्यक्त किया। यहां कुछ नामचीन नाम डा सजय निरंजन, डा बी पी सिंह, यादवेन्द्र खन्ना,अभिषेक खन्ना, गिरजा शंकर अग्रवाल, अश्विनि गुप्ता,अशोक बंसल,जेएल भार्गव, बी पी श्रीवास्तव”सनी”,डा सुशील कुमार अग्रवाल, डा एस एन श्रीवास्तव, डा अशोक कुमार, एडवोकेट प्रशांत गौड़,मनोज शर्मा,डा ए के सिंह आदि के प्रति आभार व्यक्त कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित किया।
इस लोकसभा चुनाव व लखनऊ पूर्व विधान सभा के उपचुनाव मे महिलाओ की महत्वपूर्ण भूमिका इस सकारात्मक गौष्ठी के माध्यम से प्रभावशाली व निर्णयाक होगी तथा मतदान दिवस 20 मई 2024 को पहले मतदान फिर जलपान को रेखांकित करने का आवाह्न किया।
कर्तव्य- मतदान, अधिकार- राष्ट्र निर्माण।


मतदान प्रयोग कर – बनाएं अपनी सरकार।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *