मऊ पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध प्रभावी एवं निर्णायक कार्रवाई

₹9 करोड़ मूल्य की चरस बरामद, महिला सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार


दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ।जनपद मऊ में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत मऊ पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। कोतवाली मऊ पुलिस द्वारा एसओजी एवं सर्विलांस टीम के समन्वय से की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल 18 किलोग्राम 490 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹9 करोड़ आँकी गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक महिला एवं एक पुरुष सम्मिलित हैं।


उक्त कार्रवाई के संबंध में पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा मंगलवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों द्वारा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सघन चेकिंग एवं घेराबंदी की गई, जिसके परिणामस्वरूप दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार हिरासत में लिया गया। बरामद मादक पदार्थ को विधिक प्रक्रिया के तहत सील कर सुरक्षित अभिरक्षा में लिया गया है।


प्रारंभिक जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त नेपाल सीमा क्षेत्र से चरस की खेप लेकर गोरखपुर होते हुए उत्तराखंड राज्य में आपूर्ति किए जाने की योजना बना रहे थे। पुलिस द्वारा यह भी पाया गया है कि अभियुक्त लंबे समय से संगठित मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क से जुड़े हुए थे तथा रेल मार्ग का उपयोग कर विभिन्न राज्यों में अवैध पदार्थों की आपूर्ति करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इमाम अली निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश एवं नजमा निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। अभियुक्तों के आपराधिक नेटवर्क, वित्तीय लेन-देन, आपूर्ति श्रृंखला तथा संभावित सहयोगियों के संबंध में विस्तृत विवेचना की जा रही है। संबंधित अन्य राज्यों की पुलिस एवं एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है।


पुलिस अधीक्षक इलामारन ने स्पष्ट किया कि जनपद मऊ पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के प्रति शून्य सहनशीलता नीति के अंतर्गत कार्य कर रही है तथा इस प्रकार के संगठित अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सतर्कता, अनुशासन एवं पेशेवर दक्षता सराहनीय रही है।


उक्त प्रकरण में अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है तथा मादक पदार्थ तस्करी के इस नेटवर्क को पूर्णतः ध्वस्त करने हेतु आवश्यक विधिक एवं प्रशासनिक कदम उठाए जा रहे हैं।
यह कार्रवाई न केवल अपराधियों के लिए स्पष्ट चेतावनी है, बल्कि आम नागरिकों के लिए यह संदेश भी है कि जनपद में कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध एवं सतर्क है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *