मधुबन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 15 हजार के इनामी को दबोच कर भेजा जेल

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनुपम कुमार, क्षेत्राधिकारी मधुबन अभय सिंह और थाना प्रभारी राजीव सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में मधुबन पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की।

पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश छोटेलाल राजभर (24 वर्ष), निवासी देवधरिया, थाना भीमपुरा, जनपद बलिया को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे मधुबन के कटघरा शंकर रोजा स्थित दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।

थाना मधुबन पुलिस के अनुसार आरोपी पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है, जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। इसी कारण उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजीव सिंह, कांस्टेबल पंकज विश्वकर्मा और कांस्टेबल अनवर अहमद शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *