मधुबन में आरोग्य मेले का आयोजन, चिकित्सकों ने दी बदलते मौसम में सतर्कता बरतने की सलाह

बदलते मौसम को हल्के में न लें – डॉक्टर एस. एन. राम

ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ, उत्तर प्रदेश

मऊ। मधुबन में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकों ने बदलते मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। पीएचसी मधुबन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एस. एन. राम ने बताया कि वर्तमान में मौसम का उतार-चढ़ाव तेजी से हो रहा है। दिन में तेज धूप और शाम होते ही ठंडक बढ़ने से लोग कई मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।

इस आरोग्य मेले में आए अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम, उल्टी, सिरदर्द और टायफाइड जैसी बीमारियों से परेशान थे। पीएचसी मधुबन में आयोजित इस मेले में होम्योपैथिक, आयुर्वेद और एलोपैथिक विभाग के चिकित्सकों ने 76 मरीजों का इलाज किया।

चिकित्सकों ने लोगों को बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की सलाह दी। खासतौर पर ठंडे पानी, फ्रिज का पानी और आइसक्रीम के सेवन से बचने की हिदायत दी गई।

इस कार्यक्रम में पीएचसी के डॉक्टर एन. के. गौतम, डॉक्टर कन्हैया त्रिपाठी, इंदु राय, अवनीश शर्मा, शैलेंद्र यादव, अशोक समेत स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *