मुख्यमंत्री ने किया वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण, निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के दिये निर्देश

खेल संरचना को नया आयाम देगा गंजारी क्रिकेट स्टेडियम

दैनिक इंडिया न्यूज़, वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के राजातालाब स्थित गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। 451 करोड़ रुपये की लागत से 30.66 एकड़ में विकसित हो रहे इस स्टेडियम की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने ड्रेनेज, सड़क कनेक्टिविटी, दर्शक सुविधा और तकनीकी मानकों की जानकारी ली और निर्माण में लगे इंजीनियरों, श्रमिकों और अन्य कर्मियों से भी संवाद किया।

पूर्वांचल में खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2023 को इस स्टेडियम का शिलान्यास किया था। यह उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। 30,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के कौशल विकास का प्रमुख केंद्र बनेगा।

इस अत्याधुनिक स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के साथ-साथ बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तैराकी जैसी खेल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी, जिससे पूर्वांचल को एक नया खेल हब मिलने जा रहा है।

खेल संरचना को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से निर्माण की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि यह स्टेडियम पूर्वांचल में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। उन्होंने आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, खिलाड़ियों की सुविधाओं और सुरक्षा मानकों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय शुल्क मंत्री रवींद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *