मोहनलालगंज की लोकसभा सीट पर चुनावी समर उत्कर्ष की ओर – जितेन्द्र प्रताप सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ ।जैसे जैसे पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव की विज्ञप्ति की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी हलचल तेज होती जा रही है। यहाँ यह उल्लेख सामयिक होगा कि सत्तारुढ़ दल सकारात्मक जन सहभागिता व विकास के मुद्दों,मुफ्त अनाज, हर घर जल,रसोई गैस,लखपति दीदी,मकान, शौचालय, मुफ्त इलाज मंहगाई पर नियंत्रण, निजी क्षेत्र मे रोजगार,किसान सम्मान निधि आदि सैंकड़ो जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ घर घर सम्पर्क कर रहा है वहीं विपक्ष कहीं दिखाई नही दे रहा है। प्रथम चरण के चुनाव मे भी विपक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज न करा पाया।कुछ टिकट वितरण मे विलम्ब कुछ मुद्दों की कमी तो कुछ दलगत अंतर्द्वंद इसका मुख्य कारण लगता है।
इस क्रम मे अश्वनी गुप्ता वरिष्ठ चार्टर एकाउंटेंट के द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन गौष्ठी मे समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली सुधीजनों के साथ कौशल किशोर भारतीय जनता पार्टी के मोहनलालगंज लोकसभा प्रत्याशी के साथ करवाई। कौशल किशोर केंद्रीय मंत्री ने सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण सकारात्मक कार्यों से सभी को आलोकित करते हुए 2047 तक नशा मुक्त भारत के लिए सबको संकल्पित किया। समस्त उपस्थित ओपिनियन मेकर्स ने समाज के हर हिस्से तक इन उप्लब्धियों को पहुंचाने के लिए संकल्पित हुए तथा 20 मई 2024 को अधिकतम मतदान करा अपने अधिकार के प्रयोग के लिए भी संकल्पित किया। ग्रामीण अंचल मे युवक युवतियों की सक्रियता, आय मे वृद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं से जुड़ाव व आत्म निर्भर भारत की विकास यात्रा मे सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ठ अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास अवधप्रांत व सम्पर्क प्रमुख अवधप्रांत ने कौशल किशोर को धन्यावाद ज्ञापित कर समस्त उपस्थित सम्मानित सुधीजनों के प्रथम मतदान फिर जलपान के संदेश के लिए प्रेरित किया व आगमन के लिए धन्यवाद प्रदान किआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *