SSB और केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर के संयुक्त तत्वाधान में गूंजी ‘वंदे मातरम्’ की स्वर लहरियां

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर देशभक्ति के रंग में सराबोर हुआ विद्यालय परिसर

दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।भारतीय सशस्त्र सीमा बल (SSB) और केवी के शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय, गोमती नगर में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य देशभक्ति समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय का वातावरण गर्व, उल्लास और राष्ट्रभक्ति की भावना से भर उठा।

SSB के जवानों ने अपने बैंड और देशभक्ति गीतों से ऐसी प्रेरणादायक प्रस्तुतियां दीं कि पूरा परिसर “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा। “ऐ मेरे वतन के लोगों” और “सरफरोशी की तमन्ना” जैसे गीतों ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों की आँखों में गर्व और भावनाओं की चमक भर दी।

विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम का अमर प्रतीक है। आज एस एस बी के वीर जवानों ने इस अमर भावना को पुनः जीवंत कर दिया है।”

समारोह के अंत में प्राचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने भारतीय सीमा सशस्त्र बल के अधिकारियों और जवानों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “आपकी देशभक्ति, अनुशासन और समर्पण भावना हमारे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का अमूल्य स्रोत है। विद्यालय परिवार आपके इस प्रयास के लिए हृदय से आभारी है।”

इस अवसर पर यूपी शिक्षक समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी विद्यार्थियों को राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और सेवा भाव की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा और देशभक्ति जब साथ चलते हैं, तभी सशक्त भारत का निर्माण होता है।

कार्यक्रम का समापन एस एस बी बैंड की देशभक्ति धुनों के बीच सामूहिक “वंदे मातरम्” गान के साथ हुआ। विद्यालय का हर कोना देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आया और वातावरण जयघोषों से गूंज उठा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *