
दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ ।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सवेरे 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन के बाद विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान वे पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित कर क्षेत्रीय समस्याओं और योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे। रविवार अपराह्न उनका दिल्ली वापसी का कार्यक्रम निर्धारित है। सुरक्षा एजेंसियों ने उनके दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।