दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ: आज यहाँ मुख्य अतिथि जितेन्द्र प्रताप सिंह, (संयुक्त सचिव, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन) ने राम पताका यात्रा के माध्यम से लखनऊ को रामज्योति से जगमगाने का आयोजन किया। इस मौके पर वारियर्स डिफेंस एकेडमी के छात्रों ने भव्य रैली में सम्मिलित होकर राम ध्वज शोभा यात्रा को संचालित किया और ई पार्क में राम ज्योति प्रज्वलित करने का सौभाग्य प्राप्त किया।
इस महोत्सव में गुलाब सिंह प्रबंध निदेशक वारियर्स डिफेंस एकेडमी ने अपने छात्रों के साथ उत्साह और उल्लास के साथ भाग लेते हुए रैली में सम्मलित होकर अपना समर्थन प्रदान किया। इसके साथ ही, जे पी सिंह मुख्य अतिथि ने समस्त उपस्थित आमंत्रित सुधीजनों के साथ राम सेवक के रूप में श्रीराम का विधिवत पूजन अर्चन कर प्रकाशोत्सव व धूम-धड़ाके के साथ राम उत्सव मनाया।
रामलला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा के शुभावसर पर समस्त दिशाएं अह्लादित हो रही थींऔर राम नगरी अयोध्या के साथ ही भ्राताश्री लक्ष्मण के नगर लक्ष्मणपुरी भी प्रकाश उत्सव में डूबा हुआ है। हर मोहल्ला, गली, गांव में भजन कीर्तन और राम ज्योति का प्रज्वलन हो रहा है।
इस अवसर पर जे पी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने 22 जनवरी 2024 को शिव प्रतिमा समक्ष, विकास नगर लखनऊ में श्री राम मंदिर में श्री राम विग्रह का सजीव प्रसारण, 21 कुण्डीय महायज्ञ, निःषुल्क स्वास्थ शिविर व विशाल भंडारे का आयोजन विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग के साथ कर रहा है। सभी राम भक्त इस महोत्सव में आमंत्रित हैं।