

दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत केंद्र, मऊ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा डीसी एसके पीजी कॉलेज, मऊ से प्रारंभ होकर गाजीपुर तिराहा तक निकाली गई, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं एवं आम नागरिकों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना तथा लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतीक जायसवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० शर्वेश पांडेय तथा कार्यक्रम संयोजक राशि मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना कर किया गया। पदयात्रा में एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स-रेंजर्स एवं मेरा युवा भारत केंद्र के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रतीक जायसवाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही संभव है और मतदान इसका सबसे सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो० शर्वेश पांडेय ने कहा कि मतदान केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारा नैतिक दायित्व भी है।
कार्यक्रम की संयोजक राशि मिश्रा ने आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा तैयार करते हुए कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सहसंयोजक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विशाल कुमार जायसवाल एवं रविन्द्र कुमार रहे, जबकि कार्यक्रम नियंत्रक की भूमिका ओमकार सिंह ने निभाई, जिनके निर्देशन में कार्यक्रम सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।
पदयात्रा गाजीपुर तिराहा से पुनः डीसी एसके पीजी कॉलेज परिसर में समाप्त हुई, जहाँ सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत नव-पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित किया गया, जिससे युवाओं में मतदान के प्रति उत्साह और जागरूकता का संचार हुआ। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम लोकतांत्रिक चेतना, नागरिक जिम्मेदारी और युवा सहभागिता का प्रेरक उदाहरण बना।
