राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई मतदाता शपथ, नए मतदाताओं को मिले पहचान पत्र


उत्कृष्ट कार्य करने वाले एईआरओ, सुपरवाइजर व बीएलओ हुए सम्मानित


आम चुनाव सभी पर्वों से बड़ा, आपका मत तय करता है किसकी बनेगी सरकार—मुख्य विकास अधिकारी


दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद मऊ स्थित कम्युनिटी हॉल में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों को लोकतंत्र के प्रति निष्ठा की मतदाता शपथ दिलाई।


मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई कि वे भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखते हुए, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखेंगे तथा किसी भी प्रकार के प्रलोभन, दबाव अथवा भेदभाव से मुक्त होकर निर्भीक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर नए मतदाताओं—तुवा आफरीन, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अता, अनु यादव, रंजना चौहान, ईश्वर चंद्र, आयुष शर्मा, रोहिणी चौधरी, तनवीर आलम एवं अफरा हया—को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एपिक (मतदाता पहचान) कार्ड प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने नव मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदान अधिकार के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि जनपद में लगभग 35 प्रतिशत मतदाता मतदान में भाग नहीं लेते, जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव सभी पर्वों से बड़ा पर्व है, क्योंकि आपका मत ही तय करता है कि किसकी सरकार बनेगी और वही सरकार आपके भविष्य की नीतियां तय करती है। अतः सभी नागरिक सोच-समझकर अवश्य मतदान करें और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को साकार करने में सहयोग दें।


अपर जिलाधिकारी सत्य प्रिय सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की अहम भूमिका होती है। आपके आसपास का वातावरण और विकास आपके द्वारा चुनी गई सरकार तय करती है। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी नागरिकों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने तथा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 2011 से निर्वाचन आयोग की स्थापना की स्मृति में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पात्र नागरिकों को मतदाता सूची से जोड़ना और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने महिलाओं एवं किशोरियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष बल दिया।


उप जिलाधिकारी अवधेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कविता के माध्यम से संदेश दिया—
“मत का मत अपमान करो,
देश का निर्माण करो,
शत-प्रतिशत मतदान करो।”
कार्यक्रम के दौरान एसआईआर अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। विधानसभा क्षेत्र मऊ के सुपरवाइजर रवि कुमार व मनोज कुमार, तथा बूथ लेवल अधिकारी संगीता, अकील अहमद व शाहिद जमाल को सम्मानित किया गया। विधानसभा क्षेत्र घोसी से अशोक कुमार यादव, इरशाद व लालसा चौहान, मोहम्मदाबाद गोहना से नंदकुमार गौतम व राणा प्रताप यादव, तथा मधुबन से आशीष सिंह, गौरव जायसवाल व सोनू कुमार को भी सम्मान प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र मऊ के बीआरसी आशीष कुमार एवं कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक राजभर को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं एईआरओ दीक्षांत मिश्रा, गौरव सिंह एवं शैलेंद्र प्रताप सिंह को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज इंटर कॉलेज, सोनी धापा, खंडेलवाल बालिका इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के अंत में सभी सांस्कृतिक प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समूचा कार्यक्रम लोकतांत्रिक चेतना, नागरिक जिम्मेदारी एवं मतदान के महत्व को रेखांकित करने वाला प्रेरक आयोजन सिद्ध हुआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *