राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने मनाया स्थापना के 75 वर्ष — उज्जैन में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

दैनिक इंडिया न्यूज़, उज्जैन।भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ), उप-क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन द्वारा अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 30 अक्टूबर 2025 को नीलगंगा थाना क्षेत्र (शहरी) में सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को सांख्यिकीय सर्वेक्षणों के महत्व, उनकी उपयोगिता और इनसे प्राप्त आंकड़ों के राष्ट्रीय विकास में योगदान के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, सर्वेक्षण पर्यवेक्षक और सर्वे प्रगणक उपस्थित रहे।

स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की और सांख्यिकीय सर्वेक्षणों से संबंधित अनेक उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ, जिससे समाज में सांख्यिकी के प्रति जागरूकता और विश्वास को एक नई दिशा मिली।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *