रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया

मुख्य अतिथि महेन्द्र भिष्म अवस्थी ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का किया स्मरण

दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ, 15 अगस्त 2025 – 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विवेक खंड-1 रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने देशभक्ति और उत्साह से भरपूर भव्य समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि महेन्द्र भिष्म अवस्थी, प्रिंसिपल बेंच सेक्रेटरी एवं रजिस्ट्रार, माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय (लखनऊ एवं इलाहाबाद) ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विशिष्ट एवं अनुकरणीय सार्वजनिक सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किए।

वरिष्ठ सलाहकार डॉ. प्रदीप सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष महेश चन्द्र द्विवेदी व अन्य पदाधिकारियों ने सुपर सीनियर सदस्यों को मोती की माला व पौधे भेंटकर सम्मानित किया।

अपने प्रेरणादायी संबोधन में अवस्थी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान का स्मरण करते हुए राष्ट्रभक्ति और सेवा-भाव को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार और लखनऊ प्रशासन के विकास कार्यों हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान और स्वल्पाहार के साथ हुआ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *