दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा बी.सी.एस. कंसल्टिंग प्रा. लि. लखनऊ और इकोनॉमिक टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से रोजगार महाकुंभ – 2025 का आयोजन दिनांक 26 अगस्त 2025 से 28 अगस्त 2025 तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में किया जा रहा है।
इस महाकुंभ का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकरण कराकर निर्धारित तिथियों को स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में भी AC टेक्नीशियन, प्लम्बर, फीटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, मेसन, कारपेंटर, फैब्रिकेटर, टेक्नीशियन, स्टील फिक्सर, वेल्डर तथा हेल्पर पदों हेतु अवसर उपलब्ध होंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराकर रोजगार महाकुंभ – 2025 में प्रतिभाग करना होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।