लखनऊ की शान पद्मश्री डॉ. एस. सी. राय को राष्ट्रीय सनातन महासंघ की श्रद्धांजलि

जितेंद्र प्रताप सिंह ने साझा की प्रेरक स्मृतियां

सेवा, विनम्रता और धर्मनिष्ठा के प्रतीक थे Lucknow Mayor डॉ. राय

Dainik India news Lucknow:राष्ट्रीय सनातन महासंघ (Rashtriya Sanatan Mahasangh) के राष्ट्रीय अध्यक्ष Jitendra Pratap Singh ने स्व. Padma Shri Dr. S. C. Rai की पुण्यतिथि पर दैनिक इंडिया न्यूज़ से जुड़ी अपनी पुरानी स्मृतियों को साझा करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि डॉ. राय न केवल लखनऊ की aan-baan-shaan थे, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी ईमानदारी, सादगी और सेवा भाव के लिए जाने जाते थे।

जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डॉ. राय का व्यक्तित्व बेदाग, बेमिसाल और प्रेरणादायी था। जब तत्कालीन चिकित्सा मंत्री ने उनका स्थानांतरण कर दिया था, तब 200 से अधिक विधायक उनके समर्थन में खड़े हो गए थे। यह उनकी लोकप्रियता और जन-सेवा का प्रमाण था।

Lucknow Mayor के रूप में डॉ. राय का कार्यकाल भी ऐतिहासिक रहा। उन्हें Padma Shri Award से सम्मानित किया गया, लेकिन जितेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार उनका व्यक्तित्व इस सम्मान से कहीं बड़ा था। अटल बिहारी वाजपेयी ने महापौर चुनाव प्रचार के दौरान कहा था—“लखनऊ बीमार है, इसे शल्य चिकित्सक की जरूरत है और डॉ. राय ही इसकी सर्जरी कर सुधार सकते हैं।” यह नारा ऐतिहासिक बन गया और उन्हें भारी मतों से विजय दिलाई।

डॉ. राय की धार्मिक आस्था भी प्रेरणादायक रही। कहा जाता है कि वे किसी भी ऑपरेशन से पहले ‘महामृत्युंजय मंत्र’ का जप किया करते थे। उनके व्यक्तित्व में Medical Profession की गंभीरता और Sanatan Dharma की आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिलता था।

लखनऊ को सौभाग्य प्राप्त हुआ कि डॉ. राय दो बार Mayor of Lucknow बने और शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने उन्हें शत्-शत् नमन करते हुए कहा कि डॉ. राय का जीवन आने वाली पीढ़ियों को सेवा, समर्पण और धर्मनिष्ठा की प्रेरणा देता रहेगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *