लखनऊ कौशल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, पहले दिन 3513 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

75वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री को समर्पित संकल्प

युवाओं के उत्साह से गूंजा कल्विन तालुकदार्स ग्राउंड

दैनिक इंडिया न्यूज़ , लखनऊ। राष्ट्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय लखनऊ कौशल महोत्सव का शुभारंभ आज कल्विन तालुकदार्स ग्राउंड में हुआ। पहले ही दिन महोत्सव में युवाओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। शाम 5 बजे तक कुल 20,356 रजिस्ट्रेशन हुए, जिनमें से 8,401 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू संपन्न हुए। इस प्रक्रिया में लगभग 3,513 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए।

कौशल महोत्सव रोजगार मेला के संयोजक नीरज सिंह ने विभिन्न कंपनियों के स्टॉल का भ्रमण कर कंपनी अधिकारियों और अभ्यर्थियों से संवाद किया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन से लेकर नियुक्ति तक की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली।

नीरज सिंह ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर लखनऊ के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि 7,500 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। यह महोत्सव उसी संकल्प का हिस्सा है। यहां 20 से अधिक सेक्टर की कंपनियां, कई पीएसयू और रक्षा मंत्रालय का डायरेक्टरेट ऑफ रिसेटेलमेंट युवाओं को रोजगार के अवसर दे रहे हैं।”

उन्होंने आगे बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय उद्यमिता एवं कौशल विकास मंत्री जयंत चौधरी महोत्सव में शामिल होकर युवाओं को ऑफर लेटर प्रदान करेंगे। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री को समर्पित “सेवा पखवाड़ा” की शुरुआत बताया, जो 2 अक्टूबर तक विभिन्न 18 प्रकल्पों के माध्यम से संचालित होगा।

नीरज सिंह ने प्रधानमंत्री के सपनों को दोहराते हुए कहा, “प्रधानमंत्री सदैव कहते हैं कि नए भारत का निर्माण तभी संभव है जब युवा शक्ति उसमें सक्रिय भागीदारी निभाए। कौशल विकास, स्टार्टअप और स्टैंड अप इंडिया जैसे कार्यक्रमों ने युवाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया है। लखनऊ कौशल महोत्सव के माध्यम से हम उसी संकल्प को साकार कर रहे हैं।”

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि पहले दिन का आयोजन उत्साह और उमंग से भरा रहा। स्थानीय युवाओं ने यहां आकर रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त किए और भविष्य के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए।

लखनऊ कौशल महोत्सव न केवल युवाओं के लिए रोजगार का द्वार खोल रहा है, बल्कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर उन्हें समर्पित एक जीवंत बधाई संदेश भी बन रहा है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *