दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ।सनातन महासभा,लखनऊ द्वारा 25 से 28 जनवरी 2024 को लखनऊ मे एक विशाल धर्म संसद का आयोजन किया जा रहा है! इसमें विभिन्न स्थानों से संतों का आगमन होगा, साथ ही पूज्य शंकराचार्य का भी आगमन सुनिश्चित किया जाएगा! इस कार्यक्रम की व्यवस्था हेतु एक समिति का गठन करने हेतु आज 10 सितंबर को प्रातः10 बजे एनेक्सी के समीप स्थित सहकारी आवास संघ के सभा कक्ष में अपने विचार रखने हेतु समभाव सुधीजनों की महत्वपूर्ण गौष्ठी सम्पन्न हुई ! अपने अपने सुझावों से गौष्ठी को लाभान्वित करते हुए विशेष समिति गठित करने का निर्णय हुआ। शीघ्र विशेष समिति की सभा आहुत कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू विचार-विमर्श उपरांत उप समितियां गठित कर सभी संतो शंकराचार्यों को आमंत्रण तथा व्यवस्थाओं को मूर्त रूप प्रदान करने के लिए निर्णय लिए जाएंगे।यहअवश्य सुनिश्चित कर लिया जाए कि सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार हेतू रामलला के गर्भगृह मे विराजमान होने के उत्सव की निरंतरता मे लक्ष्मणपुरी मे भी संत समागम बड़े उत्सव के रूप मे मनाया जाए तथा विश्व को सनातन के महत्व से आलोकि किया जाए। जे पी सिंह,संयुक्तसचिव, भारतरत्नअटलबिहारी बाजपेई मेमोरियल फाउण्डेशन व वरिष्ठ समाजसेवी,अशोक कुमार पांडेय,स्वामी कौशिकजी महराज चिन्मयानन्द न्यास, कैप्टन एस के द्विवेदी,संजय मिश्र, डा प्रवीण कुमार,कुलदीप तिवारी सहित बड़ी संख्या मे सनातन भाव अनुरागी उपस्थित रहे तथा आयोजन की सफलता हेतू संकल्पित हुए।
2023-09-11