
दैनिक इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का जीवन संकल्प, समर्पण और राष्ट्रनिष्ठा का अद्भुत उदाहरण है, जिनकी दूरदृष्टि और अटूट इच्छाशक्ति ने आज के एकीकृत भारत की नींव रखी।
जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत का सपना देखा था — वह शक्ति, एकता और संस्कृति के समन्वय से परिपूर्ण राष्ट्र था। आज हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात करते हुए “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
उन्होंने यह भी कहा कि सरदार पटेल केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि वह विचारधारा हैं जो देश की आत्मा में रची-बसी है — उनका जीवन संदेश आज भी हर भारतीय के हृदय में राष्ट्रप्रेम की ज्योति प्रज्वलित करता है।
