वाराणसी में काशी रोप-वे परियोजना का निरीक्षण, मुख्यमंत्री ने दिए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर जनकल्याण की प्रार्थना

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में निर्माणाधीन काशी रोप-वे परियोजना का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना को शीघ्र मूर्तरूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारत के पहले सार्वजनिक परिवहन रोप-वे के रूप में यह परियोजना वाराणसी की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी और श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा प्रदान करेगी।

काशी रोप-वे: आध्यात्मिक नगरी में सुगम आवागमन का नया अध्याय

ज्ञातव्य है कि निर्माणाधीन काशी रोप-वे एक एरियल केबल कार शहरी पारगमन प्रणाली है, जो वाराणसी कैण्टोनमेण्ट रेलवे स्टेशन को गोदौलिया चौक से जोड़ेगा। 3.75 किलोमीटर लंबे इस रोप-वे में पांच स्टेशन होंगे, जिससे श्रद्धालु एवं यात्री सुगमता से अपनी यात्रा पूर्ण कर सकेंगे। यह परियोजना वाराणसी में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने और नगर की आध्यात्मिक यात्रा को और अधिक सहज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

इस रोप-वे में एक साथ 3,000 यात्री यात्रा कर सकेंगे, और प्रतिदिन 95,000 लोग इसका उपयोग करेंगे। इसके निर्माण का कार्य स्विट्जरलैंड की प्रतिष्ठित कंपनी बर्थोलेट एवं नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस रोप-वे में आपातकालीन स्थितियों के लिए ऑटोमेटिक मोटर और वर्टिकल रेस्क्यू सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी।

श्री काशी विश्वनाथ एवं श्री कालभैरव मंदिर में मुख्यमंत्री का पूजन-अर्चन

निरीक्षण के उपरांत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री कालभैरव मंदिर एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने प्रार्थना की कि काशी विश्वनाथ धाम का आध्यात्मिक तेज समस्त भक्तों का कल्याण करे और देश में सुख-शांति एवं समृद्धि का संचार हो।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में एचडीएफसी बैंक, वाराणसी जोन की 111वीं शाखा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रमैया संस्थान, बेंगलुरु द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन को एंबुलेंस भी प्रदान की गई, जिससे श्रद्धालुओं को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मिल सके।

वाराणसी के विकास को मिला नया आयाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे में काशी के आध्यात्मिक और भौतिक विकास का संतुलित समावेश देखने को मिला। काशी रोप-वे जहां श्रद्धालुओं के लिए आवागमन को सहज बनाएगा, वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम में किए गए जनहितकारी कार्य इस पवित्र नगरी को अध्यात्म और विकास का आदर्श केंद्र बना रहे हैं।

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क मंत्री रवींद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *