विधायक के सामने ही बह रहा था गंदा पानी, लगाई फटकार

अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा अगली बार शिकायत न ही मिले तो बेहतर होगा

जगन्नाथ यात्रा मार्ग तत्काल दुरुस्त हो : विधायक नीरज बोरा

दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ : शहर में पिछले कई दिनों से सफाई व्यवस्था ठप्प पड़े होने की शिकायतों को लेकर विधायक नीरज बोरा ने चौक क्षेत्र का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने वहां बिखरी हुई गंदगी को देखकर ज़िम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जमकर फटकार लगाई। चौक क्षेत्र में पुरानी सीवरेज समस्या और लखनऊ के अंदर चल रहे डॉट नाले का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

चौक क्षेत्र में स्थित मोहल्ले संकरीटोला, चूड़ी वाली गली, सुरंगी टोला, बहोरन टोला, चौपड़ी टोला, फूल वाली गली, ब्राह्मणी टोला और पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में सोमवार को डॉ. नीरज बोरा खुद जाकर निरिक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष प्रस्तुत कीं।

चौक क्षेत्र में स्थित निरीक्षण के दौरान विधायक नीरज बोरा ने जांचा कि जगह-जगह नालों में सिल्ट जमा हो रही है और सीवरेज की समस्या भी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाने के साथ ही तत्काल नालों की सफाई के लिए आदेश भी दिए, इसके अलावा सीवरेज की समस्या को भी दूर करने के लिए मजबूत निर्देश भी दिए। चौक क्षेत्र में मौजूद अधिकारियों को डॉ. बोरा ने चेतावनी भी दी कि यदि समस्या का समय पर समाधान नहीं हुआ तो वे कार्रवाई के लिए तत्पर रहें।

जगन्नाथ यात्रा मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने के लिए विधायक डॉ. बोरा ने मौके पर मौजूद नगर निगम जोन 6 के अभियंता पी.एन सिंह और सहायक अभियंता आलोक श्रीवास्तव को निर्देशित किया।

क्षेत्रीय निवासियों द्वारा बताया गया है कि पिछले कई सालों से यहां पर सीवरेज होने के बावजूद पानी की निकासी नहीं हो रही है। हर समय सीवरेज जाम हो जाता है और गंदा पानी गलियों में बहता रहता है। इसके बावजूद, इसे सुनने का दायित्व कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं ले रहा है। इसके परिणामस्वरूप, लोगों को यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है और इस मोहल्ले में बीमारियों का फैलने का भी कारण बन रहा है।

विधायक बोरा से मोहल्ले वालों ने बताया कि कई बार लोगों ने बताया कि बरसात के समय यहाँ गंदा पानी घरों में भी घुस जाता है। इस मामले की शिकायत भी कई बार की जा चुकी है, परन्तु आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके बाद डा. बोरा ने वहाँ मौजूद अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इसके बाद कोई भी शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए।

इस मौके पर नगर निगम और जलकल विभाग के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा “अन्नू”, ऋषि कपूर, अतुल गुप्ता, विक्की रस्तोगी, आलोक मेहरोत्रा, पंकज जैन, अन्नू कपूर, अनिल कपूर, अनिल गुप्ता, जय आनंद सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *