शत प्रतिशत फार्म जमा कराने के लिए भाजपा कार्यकर्ता बूथ पर सक्रिय

दैनिक इंडिया न्यूज़ लखनऊ। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गति देते हुए आज सरोजिनी नगर और उत्तर विधानसभाओं के विभिन्न बूथों पर आयोजित मेगा कैंप में जाकर जमा कराए जा रहे गणना प्रपत्रों की प्रगति की जानकारी ली।


महानगर कार्यालय पर भी मॉनिटरिंग टीम के साथ बैठक करके सभी विधानसभाओं में बूथ पर जमा फार्म की जानकारी ली तथा सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची मे दर्ज हो।

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि लखनऊ महानगर में लगभग 87% से अधिक फार्म जमा हो चुके हैं और समय अवधि के पूर्व शत प्रतिशत फार्म जमा कराए जाने के लक्ष्य के साथ कार्यकर्ता बीएलओ के साथ निरंतर बूथ स्तर पर सक्रिय है।
“हमारा लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और घुसपैठियों के नाम ना जुड़े।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि मेगा कैंप में संपर्क के दौरान चेतन सिंह बिष्ट, रमाशंकर त्रिपाठी, घनश्याम अग्रवाल अभिषेक खरे, मंडल अध्यक्ष, पाषर्द और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने स्थानीय लोगों को फार्म भरवा कर जमा कराए जाने में सहयोग किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *