श्रीराम आयुष केंद्र के विकास को मिला संबल, एलआईसी ने गोल्डन जुबली फंड से दिए ₹25 लाख

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयुष चिकित्सा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने श्रीराम आयुष केंद्र के विकास के लिए अपने गोल्डन जुबली फंड से 25 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है। यह सहायता समाज के स्वास्थ्य, जीवन-पद्धति और समग्र कल्याण को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक कदम के रूप में देखी जा रही है।

यह सहयोग विशेष रूप से लखनऊ के ग्रामीण और अर्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और सशक्त बनाने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आयुष चिकित्सालय एवं अनुसंधान संस्थान के रूप में विकसित हो रहा यह केंद्र न केवल स्थानीय नागरिकों को लाभ पहुंचाएगा, बल्कि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के क्षेत्र में शोध और नवाचार को भी नई गति देगा।

उल्लेखनीय है कि श्रीराम आयुष केंद्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना प्राप्त हो चुकी है। आयुष और मर्म चिकित्सा की विशिष्ट पद्धतियों के कारण विदेशी नागरिक भी यहां उपचार एवं परामर्श के लिए प्रवास पर आकर आवासीय सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, जिससे यह केंद्र वैश्विक पहचान की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जितेन्द्र प्रताप सिंह एवं निदेशक डॉ. ए.पी. शुक्ल ने भारतीय जीवन बीमा निगम के इस उदार सहयोग के लिए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक संजय कुमार सिंह के माध्यम से प्रबंध निदेशक रत्नाकर पटनायक, क्षेत्रीय प्रबंधक नेगी सहित एलआईसी के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति हार्दिक आभार एवं साधुवाद ज्ञापित किया।

डॉ. ए.पी. शुक्ल ने जानकारी दी कि संस्थान का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा तथा लोकार्पण की तिथि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से शीघ्र घोषित की जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि एलआईसी के सहयोग से यह आयुष केंद्र जनस्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित होगा।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *