
राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य कृषणाचार्य महाराज के राष्ट्रकल्याण संकल्प को मिला सम्मान

पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजन कर प्रभु श्रीराम से की प्रार्थना

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ।भारत पीठाधीश्वर आचार्य श्री कृषणाचार्य महाराज, जो वर्तमान में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं, को आज उनके जन्मदिवस के शुभ अवसर पर संघ परिवार की ओर से हृदयपूर्वक शुभकामनाएं अर्पित की गईं। इस पावन दिन पर उन्होंने राष्ट्र और प्राणी मात्र के कल्याण हेतु पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन किया।

आचार्य श्री ने भगवान श्रीरामचंद्र जी से भारतवर्ष की सुख-समृद्धि, शांति और धर्म की स्थिरता के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके आध्यात्मिक योगदान और राष्ट्रहित में किए जा रहे सतत प्रयासों की प्रशंसा करते हुए राष्ट्रीय सनातन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र सिंह ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं अर्पित कीं तथा उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और अखंड ऊर्जा की कामना की। साथ ही, संघ के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी आचार्य जी को श्रद्धापूर्वक बधाइयाँ दीं।
पूजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक अनुष्ठान संपन्न हुआ। इस अवसर पर आचार्य जी ने कहा, “जब तक राष्ट्र की आत्मा सुरक्षित नहीं, तब तक कोई भी साधना पूर्ण नहीं मानी जा सकती। प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की कृपा से भारत पुनः धर्म, संस्कार और सदाचार की भूमि बनेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म का मूल उद्देश्य संपूर्ण सृष्टि के कल्याण की भावना है और राष्ट्रीय सनातन महासंघ इसी मूल विचार को लेकर राष्ट्र एवं समाज को जाग्रत करने में निरंतर संलग्न है।
समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और सभी ने आचार्य श्री के दीर्घायु जीवन तथा राष्ट्र के लिए उनके सतत योगदान की कामना के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा और शांति पाठ का आयोजन किया।