विधान सभा अध्यक्ष : संसदीय प्रतिनिधियों के साथ विदेश के संसद और शहरों के ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का भ्रमण भी करेंगे
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना संसदीय संघ की उ. प्र. शाखा के प्रतिनिधिमंडल के रूप में 13 से 16 अगस्त तक डेनमार्क की यात्रा पर रहेंगे I इस दौरे में संसदीय प्रतिनिधियों के साथ सतीश महाना वहां की संसद और शहर के ऐतिहासिक महत्व के स्थानों का भ्रमण भी करेंगे।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डेनमार्क, सहित अन्य देशों में स्विट्ज़रलैंड, यू. एस. ए., टोरंटो (कनाडा), यू, ए. ई. के साथ ही संसदीय संघ की शाखा का भी अध्ययन-भ्रमण करेंगे I इसके अलावा 17 से 21 तक जानें-माने देशों में अध्ययन भ्रमण करने के उपरांत विधानसभा अध्यक्ष 65 वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में 22 से 26 अगस्त तक कनाडा के हेलीफैक्स में आयोजित सम्मेलन में शिरकत करेंगे। विधान सभा अध्यक्ष के साथ उ.प्र. विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दूबे भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।