संस्कृत चेतना का आलोक: प्रबोधन वर्ग में वैदिक गरिमा और सांस्कृतिक संकल्प का उदात्त संगम

लखनऊ। संस्कृत भाषा के पुनरुत्थान और भारतीय बौद्धिक परंपरा के जनजागरण हेतु निराला नगर स्थित जे.सी. गेस्ट हाउस में संचालित संस्कृत भारती के संस्कृत संभाषण प्रबोधन वर्ग में आज वैदिक तेज, सांस्कृतिक गरिमा और वैचारिक ऊर्जस्विता का अद्भुत समन्वय दृष्टिगोचर हुआ। 7 जनवरी 2026 की प्रातः उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा अपर्णा यादव द्वारा विधिवत दीप प्रज्ज्वलन कर इस प्रबोधन वर्ग का शुभारंभ किया गया, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को ज्ञानदीप की आभा से आलोकित कर दिया।

इस अवसर पर संस्कृत भारती न्यास, अवध प्रांत के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने दूरभाष द्वारा अपर्णा यादव का साधुवाद ज्ञापित करते हुए उनका हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रभावशाली व्यक्तित्वों का संस्कृत जैसे सनातन ज्ञान-स्रोत के प्रति यह आत्मीय सरोकार न केवल प्रेरणादायी है, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए सांस्कृतिक पाथेय भी निर्मित करता है। उनका यह सान्निध्य संस्कृत आंदोलन को नवचेतना और सामाजिक स्वीकृति प्रदान करता है।


प्रबोधन वर्ग के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित साधकों, प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों में विशेष उत्साह और वैचारिक जागरूकता स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। दीप प्रज्ज्वलन का यह प्रतीकात्मक अनुष्ठान केवल एक औपचारिकता नहीं, अपितु अज्ञान के तमस से ज्ञान के प्रकाश की ओर अग्रसर होने का घोष था। संस्कृत भारती का यह प्रयास भाषा-प्रशिक्षण से आगे बढ़कर भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और आत्मबोध की पुनर्स्थापना का सशक्त अभियान बनता प्रतीत हो रहा है।

संस्कृत संभाषण के माध्यम से सरल, सहज और प्रवाहपूर्ण संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रबोधन वर्ग प्रतिभागियों में न केवल भाषिक आत्मविश्वास का संचार कर रहा है, बल्कि उन्हें भारत की वैचारिक विरासत से भी गहराई से जोड़ रहा है। कार्यक्रम स्थल पर व्याप्त अनुशासन, साधना और जिज्ञासा यह संकेत दे रही थी कि संस्कृत भारती का यह उपक्रम सांस्कृतिक नवजागरण की दिशा में एक दृढ़ और दूरदर्शी कदम है।

समग्र रूप से यह आयोजन इस तथ्य को रेखांकित करता है कि जब जनप्रतिनिधि, सांस्कृतिक संस्थाएँ और समाज का जागरूक वर्ग एक साझा उद्देश्य के लिए एकत्र होता है, तब भाषा केवल संप्रेषण का माध्यम नहीं रह जाती, बल्कि राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक अस्मिता का सशक्त स्वर बन जाती

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *