
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।घोसी के सपा सांसद राजीव राय ने मंगलवार को जनसेवा की मिसाल पेश करते हुए 10 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की। इन ट्राई साइकिलों की कुल लागत 4 लाख 50 हजार रुपये रही, जिसमें ढाई लाख रुपये का योगदान दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा तथा दो लाख रुपये सांसद निधि से प्रदान किया गया।
साइकिल प्राप्त करते ही दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी की चमक देखने लायक थी। उन्होंने सांसद राजीव राय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें अपने रोज़मर्रा के कार्यों और आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। सांसद ने इस अवसर पर कहा कि समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक सुविधा पहुंचाना ही असली जनसेवा है, और समाज तभी प्रगतिशील बन सकता है जब सभी वर्ग साथ चलें।
