

दैनिक इंडिया न्यूज,मऊ, उत्तर प्रदेश।मधुबन तहसील क्षेत्र स्थित वीएमवाई इंटरनेशनल स्कूल गंगऊपुर में शनिवार को साइबर जागरूकता अभियान के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर एएसआई पवन कुमार सिंह ने बताया कि आज के डिजिटल युग में साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समझाया कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने बैंक खाते का विवरण, पासवर्ड अथवा ओटीपी साझा न करें और न ही किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करें।
महिला उपनिरीक्षक प्रियंका यादव ने कहा कि भारत सरकार द्वारा साइबर अपराध रोकथाम हेतु कई हेल्पलाइन नंबर संचालित किए जा रहे हैं। इनका उपयोग कर हम न केवल स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित कर सकते हैं।
एंटी-रोमियो टीम के हेड कांस्टेबल हरेंद्र साहनी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराध से बचने का सबसे प्रभावी तरीका जागरूक रहना है। किसी भी अंजान व्यक्ति को ओटीपी और पासवर्ड साझा न करें तथा संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विजयमल और प्रधानाचार्य ने मधुबन पुलिस की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल बिंदू पटेल और महिला होमगार्ड मानवी सिंह भी उपस्थित रहीं।
