सुबह टहलने निकली महिला को तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर, हालत गंभीर

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

दैनिक इंडिया न्यूज,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।गोरखपुर के नौका बिहार से बुद्ध संग्रहालय गार्डेनिया सोसायटी के सामने वाली सड़क पर शनिवार सुबह एक महिला को टहलते समय तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई और तड़पने लगी।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन हादसे होते रहते हैं। यदि प्रशासन की ओर से स्पीड ब्रेकर बनवा दिए जाएं, तो ऐसे हादसों पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *