स्वच्छ कार्यालय कार्यशाला में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ा स्वच्छता का संदेश

नगरीय निकाय निदेशालय और नगर निगम ने किया आयोजन

सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, गीला-सूखा कचरा अलग करने पर जोर

दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ — गोमती नगर स्थित नगरीय निकाय निदेशालय में सोमवार को “स्वच्छ कार्यालय” कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें “हर घर तिरंगा” अभियान को जोड़ते हुए स्वच्छता के महत्व पर विशेष चर्चा हुई। इस अवसर पर सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्थानीय स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) को प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

शंकर पूर्व वार्ड दतृतीय के पार्षद उमेश चन्द्र सनवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने घरों, कार्यालयों और बाजार क्षेत्रों में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करने पर विशेष जोर दिया।

गीला कचरा (जैसे सब्जियों के छिलके, बचा हुआ भोजन) को अलग निकाला जाए।

सूखा कचरा (जैसे प्लास्टिक, कागज, धातु) अलग एकत्रित किया जाए।

मीडिया के माध्यम से सनवाल ने यह भी सुझाव दिया कि जिन घरों और कार्यालयों में बगीचे हैं, वहाँ पत्तियां, घास और जैविक अवशेषों को अलग इकट्ठा कर कम्पोस्ट तैयार किया जाए। यह कम्पोस्ट बागवानी के लिए एक उत्कृष्ट और पर्यावरण-अनुकूल खाद के रूप में काम करेगा, जिससे रासायनिक खाद पर निर्भरता कम होगी।

कार्यशाला में यह भी बताया गया कि यदि किसी क्षेत्र में कचरे की मात्रा अधिक है, तो कचरा निपटान मशीन (Disposal Machine) लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा सकता है। इस मशीन से कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा, जिससे न केवल पर्यावरण स्वच्छ रहेगा बल्कि बदबू और प्रदूषण की समस्या भी कम होगी।

“हर घर तिरंगा” अभियान को स्वच्छता से जोड़ते हुए पार्षद ने यह संदेश दिया कि राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर स्वच्छ वातावरण भी देशभक्ति का ही एक रूप है। साफ-सुथरे मोहल्ले, बाजार और कार्यालय न केवल सौंदर्य बढ़ाते हैं, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी लाभकारी हैं।

कार्यशाला के अंत में पार्षद ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को “देश के भविष्य और जनस्वास्थ्य के लिए ऐतिहासिक विज़न” बताते हुए उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *