हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न, लखनऊ में मंडल और वार्ड स्तर तक होगी भव्य तिरंगा यात्रा

गोविंद नारायण शुक्ला बोले – ‘हर घर, हर प्रतिष्ठान पर लहराना चाहिए तिरंगा’

महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा – बूथ स्तर तक भागीदारी सुनिश्चित होगी, अभियान संयोजकों की होगी जिम्मेदारी तय

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व “हर घर तिरंगा” अभियान को लेकर भाजपा लखनऊ महानगर की ओर से एक महत्वपूर्ण योजना बैठक का आयोजन हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट परिसर में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद गोविंद नारायण शुक्ला उपस्थित रहे।

बैठक में अभियान की पूरी रूपरेखा तय की गई, जिसमें 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने का संकल्प दोहराया गया। गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि,

“घर छोटा हो या बड़ा, हर छत पर तिरंगा लहराना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना और तीव्र हुई है। ऐसे में इस 15 अगस्त को हर नागरिक की सहभागिता जरूरी है।”

मंडल व वार्ड स्तर पर तिरंगा यात्राएं, शहीद परिवारों का होगा सम्मान

योजना के अनुसार, 8 अगस्त तक मंडल स्तर की बैठकें, और 10 से 12 अगस्त के बीच हर मंडल और 110 वार्डों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा का पूर्व निर्धारित मार्ग रहेगा, जहां भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ लोग तिरंगा लेकर चलेंगे।

तिरंगा यात्रा में सामाजिक कार्यकर्ताओं, शहीदों के परिजनों, सेना से जुड़े लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम भी होंगे। यात्रा के दौरान महापुरुषों की प्रतिमाओं, शहीदों के घर, स्वतंत्रता सेनानियों के आवास व प्रमुख चौराहों को सजाया जाएगा।

13 से 15 अगस्त: घर-घर फहराया जाएगा तिरंगा, सोशल मीडिया पर लगेगा देशभक्ति का रंग

12 से 14 अगस्त के बीच शहर के प्रमुख स्मारकों की सफाई कर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
13 से 15 अगस्त तक हर घर, प्रतिष्ठान, स्कूल, कार्यालय पर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जाएगा।
14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें देश की आजादी की कीमत पर प्रकाश डाला जाएगा।

जनसामान्य से आग्रह किया गया कि तिरंगा लगाकर #हरघरतिरंगा और #तिरंगायात्रा के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर करें, ताकि अभियान की राष्ट्रव्यापी पहचान और मजबूत हो।

बूथ स्तर तक भागीदारी, हर वर्ग को साथ जोड़ने का लक्ष्य: आनंद द्विवेदी

बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर चलाया जा रहा हर घर तिरंगा अभियान, इस बार ऑपरेशन सिंदूर के भावनात्मक जुड़ाव के चलते और अधिक व्यापक व सशक्त रूप में सामने आएगा।

उन्होंने बताया कि लखनऊ महानगर में बूथ स्तर तक हर नागरिक को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए विधानसभा और मंडल स्तर पर अभियान संयोजकों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है, जो घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरूक करेंगे।

प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद, रणनीति हुई तय

बैठक में मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने जानकारी दी कि इस अवसर पर सुधीर हलवासिया, अंजनी श्रीवास्तव, रजनीश गुप्ता, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष धनश्याम दास अग्रवाल, अशोक तिवारी, राकेश सिंह, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, अभियान संयोजक विनायक पांडेय, मानवेंद्र सिंह, लखविंदर पाल, यूएन पांडे, सीता नेगी और अनुराग साहू सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *