PM Modi Varanasi Visit: गैंगरेप केस पर एयरपोर्ट पर ही जताई सख्ती, कहा – “23 दरिंदों को बख्शा न जाए”

वाराणसी गैंगरेप केस: छात्रा से 7 दिन तक गैंगरेप, 12 आरोपी गिरफ्तार, कैफे सील

दैनिक इंडिया न्यूज़ वाराणसी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने 50वें काशी दौरे पर वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने वाराणसी गैंगरेप केस को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से सीधे सवाल किए। पीएम ने कहा, “ऐसे जघन्य अपराध करने वाले किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिए। जनता को भरोसा दिलाना ज़रूरी है कि कानून कमजोर नहीं है।”

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अब तक गैंगरेप केस में 12 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता के कॉन्टिनेंटल कैफे को सील कर दिया गया है। 11 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या है वाराणसी गैंगरेप केस?

29 मार्च को 18 साल की ग्रेजुएशन छात्रा अपने जानने वाले राज विश्वकर्मा के साथ होटल गई थी।

वहां राज ने उसके साथ रेप किया और वीडियो बनाकर धमकी दी।

अगले 7 दिनों तक अलग-अलग जगहों पर 23 युवकों ने गैंगरेप किया।

छात्रा को नशीली दवा देकर बेहोश किया गया और चलती गाड़ी में भी दुष्कर्म हुआ।

3 अप्रैल की रात, उसे सड़क पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस को छात्रा ड्रग्स के नशे में अर्धमूर्छित हालत में मिली।

अनमोल गुप्ता की कहानी: फास्ट फूड से अपराध तक

मुख्य आरोपी अनमोल गुप्ता कभी चाऊमीन का ठेला लगाता था। धीरे-धीरे उसने फास्ट फूड के जरिए पैसा कमाया और फिर C-21/3 बिल्डिंग में कॉन्टिनेंटल कैफे खोल लिया, जहां अपराधियों का जमावड़ा होने लगा।

PM Modi का वाराणसी दौरा

पीएम मोदी ने मेहंदीगंज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। यहां ₹3,884 करोड़ के 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने करीब 35 मिनट तक जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों और महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया। भाषण की शुरुआत “हर हर महादेव” और समापन “नमो पार्वती नमः” से किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *