अमेरिकी कार बनाने वाली कंपनी फोर्ड मोटर के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. ये खबर कंपनी के अपने देश यानी अमेरिकी बाजार से आई है. कंपनी अब सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक फोर्ड इकोस्पोर्ट को अमेरिका में भी बंद करने की तैयारी है.
दरअसल, इसी हफ्ते कंपनी ने बताया कि फोर्ड इंडिया भारी नुकसान में है और इसलिए अब वो भारत में अपना कारोबार समेट रही है. खबरों के मुताबिक कंपनी अपनी दो फैक्ट्री बंद करने जा रही है. फोर्ड इंडिया अपनी गुजरात के साणंद और तमिलनाडु के चेन्नई संयंत्र को बंद करने जा रही है. लेकिन अब खबर है कि जल्द ही फोर्ड अमेरिकी मार्केट में भी ईकोस्पोर्ट की बिक्री बंद कर सकती है. ईकोस्पोर्ट कंपनी की सबसे सफल मॉडल में से एक है. भारत में भी इस कार के काफी ग्राहक हैं.
हालांकि अमेरिकी बाजार में इकोस्पोर्ट को तब तक बंद नहीं किया जाएगा, जब तक फोर्ड ईकोस्पोर्ट संयुक्त राज्य अमेरिका में 2022 के मध्य तक उपलब्ध है. यानी फिलहाल एक साल तक अमेरिकी बाजार में बने रहने की उम्मीद है. इसका जिक्र डेट्रॉइट फ्री प्रेस की एक रिपोर्ट में किया गया है.