दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ, उ. प्र., 17 मार्च, 2024, आगामी होने वाले आम चुनाव को लेकर राष्ट्रीय सनातन महासंघ की ओर से महानगर लखनऊ में जगह जगह वोटर जागरूकताबौद्धिक संगोष्ठी आयोजित की गयी। इन संगोष्ठियों में राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जेपी सिंह सहित अनेक प्रतिनिधियों ने संबोधित किया।
इसी क्रम में अलीगंज की एक संगोष्ठी के दौरान प्रेस को बताते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा होते ही विभिन्न सामाजिक संगठनों का दायित्य है कि वे भी वोटरों में हर स्तर पर जागरूकता लाने हेतु अपनी सक्रियता बढ़ायें, जिससे लोकतंत्र की शुचिता कायम रहे।भारत मे लोकतंत्र को मजबूती मिले।
उन्होंने कहा हमारा राष्ट्रीय सनातन महासंघ इस दिशा मे सतत प्रयत्न शील है। जेपी सिंह ने कहा जब जनता अपने संवैधानिक अधिकारों का उपयोग करते हुए अधिकतम मतदान करने में सफल होगी, तो राष्ट्र निर्माण उन्नत स्तर पर संभव होगा।
ज्ञातव्य कि इन बौद्धिक गौष्ठी आयोजन के अतिरिक्त राष्ट्रीय सनातन महासंघ के नेतृत्व में विगत दिन विभिन्न सामाजिक संगठनों व समभाव प्रबुद्धजनों की सहभागिता से मतदाताओं को चुनाव मे अधिकतम मताधिकार प्रयोग कराने को लेकर रैली भी निकली। जिसमे सहभागी जनों ने भी मतदाता जागरूकता हेतू छोटे छोटे समूहों को एकत्र कर मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु संकल्पित हुए।
2024-03-17