दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ ।लक्ष्मण की नगरी मे प्रभु राम के परम् भक्त पवन सुत महावीर के आशीर्वाद से जेठ के चार मंगल 28 मई 2024 से प्रारम्भ होकर 04,11व18 जून 2024 तक धूमधाम से मनाए जाएंगे। इस अवसर पर लखनऊ मे परंपरागत रूप से विभिन्न स्थलों पर हजारों विशाल भंडारों का दिव्य आलौकिक भव्य आयोजन हनुमंत भक्तों द्वारा किया जाता है। सभी भक्त अपनी श्रद्धानुसार व सामर्थ्य अनुसार इन आयोजनों मे सहभागी होते हैं। नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के विशेष प्रयास से नगर निगम ने इन भंडारा आयोजनकर्ताओं की बैठक मे विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए स्वच्छ, स्वस्थ ,प्लास्टिक रहित भंडारों के लिए आवाह्न किया। सभी जोनों के क्षेत्राधिकारियों व सफाई से जुड़े अधिकारियों का परिचय समस्त उपस्थित आयोजकों से कराते हुए सहयोग व कचरा निस्तारण को प्रमुखता से व्यहवार मे लाने का आग्रह किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सर्वोत्तम पांच आयोजकों को सम्मानित करने की प्रोत्साहन योजना की घोषणा की। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने अपने उद्बोधन मे इन्द्रजीत सिंह नगर आयुक्त के इस सुधी प्रयास की भरपूर प्रशंसा करते हुए सभी उपस्थित आयोजकों को धरातल स्तर पर स्वच्छता के साथ प्लास्टिक रहित आयोजन के लिए संकल्पित किआ। विकास नगर की आयोजन समिति ने भी अपने सम्बोधन मे समस्त सफाई कर्मचारीगणों की व्यवस्था मे सहयोग के लिए सम्मानित करने आवाह्न किया। नगर निगम की इस नई पहल के लिए समस्त सुधीजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
नगर-निगम का नारा ” प्लास्टिक फ्री-जीरो वेस्ट” अभियान से सभी भंडारा आयोजक संकल्पित हुए।
2024-05-25