अपने अधिकारों की मांग करने वाले अन्नदाताओं के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना अतिनिन्दनीय:शेरसिंह राणा

ब्यूरो डीडी इंडिया

लखनऊ।उत्तर प्रदेश 5 अक्टूबर राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शेर सिंह राणा जी ने जनपद खीरी में किसानों के साथ हुए दिल दहलाने वाले हादसे के संबंध में एक ज्ञापन लखनऊ प्रवास के दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में कहा गया कि जनपद खीरी में किसानों के साथ जो भी हृदय विदारक घटना हुई है वह अत्यंत निन्दनीय है जो राष्ट्र हित, जनहित व न्यायहित में नहीं है। “भाजपा के राम राज्य में अपने अधिकारों की मांग करने वालों को मौत की नींद सुला दिया जाता है” यह कहां का न्याय है? राणा जी ने अश्रुपूरित नेत्रों से भावुक होकर कहा कि समस्त मृतक परिजनों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं हम पीड़ित परिजनों से मिलकर उनकी दुखद घड़ी में हम उनके दुख दर्द के सहभागी बनेंगे । साथ ही राणा जी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मृतकों के परिवारीय जनों को एक – एक करोड रुपए नकद धनराशि व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की और सरकार की इस प्रकार की समाज विरोधी गतिविधियों का जमकर विरोध किया। इस अवसर पर
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आरसी शर्मा निरंकारी जी, राष्ट्रीय धर्मगुरु अमित कुमार सिंघल जी, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी जेके शर्मा जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सुश्री बब्ली सिंह तोमर जी व पार्टी के सदस्य गण श्याम लाल शर्मा जी, धनंजय सिंह, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा जी महासचिव आशुतोष मिश्रा जी,अशोक मौर्य, दीपा मौर्य, सिद्धेश्वर शुक्ल, अनिल यादव , राजेंद्र सिंह, शिव पांडे आदि गणमान्य लोगों ने भी राणा जी के विचारों का ध्वनिमत से समर्थन व स्वागत किया।

Share it via Social Media