हरिंद्र सिंह/दैनिक इंडिया न्यूज
उदयपुर मे श्री कन्हैयालाल साहू जी की दर्दनाक हृदयविदारक हत्या से आहत विभिन्न संगठनों ने सामूहिक रूप से अपना आक्रोश व्यक्त करने हेतू
संस्कृतभारती न्यासअवधप्रान्त के तत्वावधान मे सहभागिता कर केंद्र तथा राजस्थान सरकार से इस कुकृत्य के अपराधियों को कठोरतम दण्ड दिलवा कर अन्य के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करें जो समाज के ऐसे क्रूर वर्ग को सबक दे।इस अवसर पर श्री जे पी सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवधप्रांत, श्री गौरव नायक संगठन मंत्री अवधप्रान्त, श्री सुनील शांखधर मंडल महामंत्री लखनऊ पूर्व मंडल 3,श्री विनोद जीश्रद्धानंद नगर शाखा, श्री हनुमंत सिंह जी प्रताप नगर शाखा,श्री प्रवीन राय विश्व हिन्दू परिषद, डा संजय निरंजन प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ , श्रीमती मानवी द्विवेदी ने अपने अपने संगठन की भावनाओं तथा आहत भावनाओ को प्रखर रूप से व्यक्त किया।इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के हर वर्ग ने सहभागिता कर स्पष्ट संदेश दिया कि ऐसे कुत्सित विचारधाराओं के पोषक असामाजिक आतंकवादियों का भारत की ऋषि मुनियों की पवित्र भूमि मे कोई स्थान नही है। पुनः सरकारों से शीघ्र न्याय की अपेक्षा के साथ स्व. कन्हैयालाल साहू जी को अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस क्रूर हत्याकांड ने विश्व को ऐसे विषैले आतंकवादी विचार धारा के पौषक समुदाय को समूल नष्ट करने हेतू कृतसंकल्पित होने की अपील की।
ऊं शान्ती शान्ती ऊं